बालू भरे ट्रक ने तोड़ी दीवार व बिजली का पोल

7
बाउंड्री व बिजली के पोल को तोड़कर गिरा बालू से भरा ट्रक

– रात भर चालू रही बिजली की लाइन, बड़ी दुर्घटना टली

चित्रकूट । शहर में इस समय हर सड़क पर अवैध रूप से बालू से भरे ट्रकों की आवाजाही चल रही है। बीती शाम मझगंवा एसडीएम द्वारा ओवरलोड अवैध बालू गिट्टी लादकर लाने वाले ट्रकों के खिलाफ की गई कार्यवाही के बाद जान हथेली पर भाग रहा एक ट्रक पीलीकोठी के पास दीवार से टकरा गया। ट्रक की टक्कर से दीवार गिरने के साथ ही बिजली का पोल भी टूट गया। रात भर करंट दौड़ता रहा। गनीमत रही कि उसकी चपेट में कोई नही आया। विद्युत विभाग ने सुबह लाइन ठीक करने के बाद अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा लिखाया है।

विद्युत विभाग के जेई आनंद त्रिपाठी ने बताया कि टूटे विद्युत पोल से चालू लाइन वाले तार सारी रात सड़क पर ही पड़े रहे। ऊपर वाले की कृपा से कोई इंसान या जानवर इनकी चपेट में नहीं आया। लाइनमैन छोटे लाल उर्मलिया ने बताया कि ओवर लोड अवैध बालू गिट्टी लादकर लाने वाले ट्रक चालक के द्वारा विद्युत पोलों को तोड़ा गया है, ऐसी जानकारी मिली है। एसडीएम पीएस ़ित्रपाठी मझगंवा ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से चित्रकूट में अवैध बालू गिट्टी का कारोबार करने के अलावा लगातार ओवर लोडिंग के साथ ही नो एंट्री एरिया में परिवहन की शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिसके कारण उन्होंने बीती शाम चेकिंग अभियान चलाया था। एसडीएम ने बताया कि ओवर लोड अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के चालक बहुत ही तेज गति से वाहनों को चलाते हैं।जिसके कारण दुर्घटनाएं घटित होने का अंदेशा बना रहता है। जिसके लिए उनके द्वारा नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी को आदेशित किया गया है कि नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाए।

Click