महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छे नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभा रही हैं- डॉ गनप्रीत काहलो

7

दिल्ली डेस्क-महिलाओं को गर्व है कि
महिलाओं द्वारा बनाया गया विधान
हमारा प्रणाम उनका प्रणाम है।
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है, जो महिलाओं के लिए समानता, प्रशंसा और प्यार दिखाने के लिए मनाया जाता है। महिलाओं ने हमेशा हर क्षेत्र में अच्छे नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाई है और हर क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करने में सक्षम रही हैं। एलीट क्लब इंटरनेशनल ने दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय महिला उत्कृष्टता पुरस्कार शो की मेजबानी की। इस शो में मुख्य रूप से डॉ जानूस दरबारी, रेणु हुसैन, ट्यूनीशिया के राजदूत, मिस्र के राजदूत, अर्जेंटीना के राजदूत भी पहुंचे। इसके अलावा, पत्रिका रिविस्टा लॉन्च की गई। इस शो में लगभग 60 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिसमे लखनऊ की मशहूर उद्यमी दिशा संधु और हीलर अनुरीता भरगावा भी समानित हुई ! क्लब की चेयरपर्सन डाॅ गनप्रीत काहलों कोहली ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि वह उन महिलाओं को सम्मानित करना जारी रखेंगी जो हर क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफल रही हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। इस कार्यक्रम में लखनऊ की दिशा संधु ने अपना तीसरा ब्रांड “दिनूर” भी लॉन्च किया!

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click