कौशांबी | मंझनपुर सब स्टेशन क्षेत्र में सोमवार की शाम व मंगलवार की सुबह अभियान चलाकर तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ लिया। इसके साथ ही करीब नौ लोग बिना भुगतान के बिजली का प्रयोग करते मिले। अवर अभियंता ने सभी के खिलाफ भरवारी स्थित बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
अवर अभियंता विनम्र पटेल ने बताया कि सोमवार शाम व मंगलवार की सुबह क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंझनपुर कस्बे नेता नगर निवासी सोनी केसरवानी पत्नी नरेंद्र कुमार व आनंद कुमार पुत्र रामकृपाल और गांधी नगर निवासी राकेश कुमार मिश्रा पुत्र राजकुमार मीटर के पहले तार काटकर बिजली चोरी करते मिले। इनके अलावा खेजवापुर निवासी दिनेश श्रीवास्तव पुत्र अमीर श्रीवास्तव व दीनानाथ पुत्र रामदास, राम पुर बसोहरा निवासी रामचंद पटेल पुत्र रोशनलाल बिजली बिल का भुगतान किए बिना बिजली का प्रयोग करते मिले। बताया कि मलाक भायल गांव में भी औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गांव राजेंद्र प्रसाद, सोनू लाल वर्मा पुत्र सूरज, नफीस बानो पत्नी मुनीर अहमद, बनवारीलाल पुत्र राम सजीवन, मेवालाल पुत्र शिवराज, बली मोहम्मद पुत्र मो. इदरीश बिना बिल का भुगतान किए बिजली का प्रयोग करते मिले। सभी के खिलाफ भरवारी स्थित बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Click