त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों का एक दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न,

12

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को पूरी तत्परता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करायें-जिला मजिस्ट्रेट,

क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिये निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों का एक दिवसीय द्वितीय महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्यो और दायित्वों के विषय में बताया और कहा कि सभी अधिकारी इस निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी है, इस प्रशिक्षण कार्यशाला में आपकी सभी शंकाओं का समाधान किया जा रहा है। निर्वाचन के इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरी तत्परता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना है। आयोग के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें, इस बात का ध्यान रहे कि उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष की होनी चाहिये और प्रस्तावक उसी वार्ड का हो जहां से उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने एक महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी के माध्यम से निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों से प्रश्न पूछा गया और उनका समुचित उत्तर भी प्राप्त हुआ। उन्होने निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारियों से विभिन्न प्रश्न पूछे जैसे प्रधान ग्राम पंचायत के मतपत्र का रंग क्या होता है, नामांकन पत्रों की प्रतिदिन बिक्री का समय क्या है, एक प्रत्याशी एक पद के लिये अधिकतम कितने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकता है, क्या सदस्य ग्राम पंचायत पद के उम्मीदवार की फोटो नाम निर्देशन पत्र लगेगी, यदि कोई उम्मीदवार किन्नर है तो अपना नाम निर्देशन पत्र पुरूष अथवा महिला किस श्रेणी में प्रस्तुत करेगा, उम्मीदवारों के निर्वाचन के विवरण को ठीक प्रकार से परीक्षण करके उसकी सूचना किसको प्रदान की जायेगी, नाम निर्देशन पत्र वापसी कौन दे सकता है इत्यादि की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में हमें पूरी तरह निष्पक्ष होकर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना है, सभी की भूमिका इस चुनाव में महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से प्राप्त करें, जहां शंका हो उसका समाधान मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से कर ले। निर्वाचन अधिकारी के नियंत्रण एवं मार्ग निर्देशन में सहायक निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन सम्बन्धी कार्य करेगें। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डा0 मोहम्मद अनीस ने निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों के कर्तव्य, अधिकार एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आयोग द्वारा दिये गये निर्देशांं के बारे में बताया। प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश ने विस्तार पूर्वक पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया और प्रत्येक बिन्दु को विस्तार पूर्वक बताया गया जैसे नाम निर्देशन, नाम निर्देशन की वापसी, जमानत की जमा राशि आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ओपी मिश्रा सहित अनिल कुमार सिंह, कामता प्रसाद, समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Click