कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यूपी सरकार के सैनिटाइजेशन के अभियान में अब फायर सर्विस भी

17

रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza

लालगंज रायबरेली,
कस्बा लालगंज में सिलसिलेवार तरीके से लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य सुचारू रूप से जारी है!कस्बे में प्रतिदिन कहीं ना कहीं सैनिटाइजेशन का कार्य अवश्य किया जा रहा है जो कि जिला प्रशासन की मुस्तैदी व सजगता को बयां करता है! जनपद में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती दिख रही है!प्रतिदिन कहीं ना कहीं जनपद में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
और ऐसे में आमजनमानस की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है !इसी क्रम में शुक्रवार को फायर सर्विस टीम लालगंज द्वारा रेलकोच परिसर, कोविड-19 L2 अस्पताल परिसर और फायर सर्विस स्टेशन को सेनेटाइज किया गया। टीम इंचार्ज आनंद प्रताप सिंह ने बताया की अभी तक बिना थके व कर्मठता के साथ जान को जोखिम में डालते हुए लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फाॅयर सर्विस टीम लालगंज द्वारा कस्बे के विभिन्न जगहों पर सेनेटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है! सेनेटाइजेशन टीम में आनंद प्रताप सिंह लीडिंग फायरमैन उजागर सिंह, फायरमैन सुशील कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Click