जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतर्रा का निरीक्षण

7

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा —सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतर्रा जनपद बांदा का जिलाधिकारी श्री आनन्द कुमार सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एन0डी0 शर्मा, उपजिलाधिकारी अतर्रा श्री सौरभ शुक्ला, एम0ओ0आई0सी0 अतर्रा डा0 शिव सागर व अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहें ।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी बाँदा आनन्द कुमार सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतर्रा का निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम कोविड टीकाकरण बूथ टीकाकरण रजिस्टर का अवलोकन किया गया। अवगत कराया गया कि आज 47 व्यक्तियों द्वारा वैक्सीन के द्वितीय डोज लगवाया गया। मौके पर वैक्सीन लगवा रहे अतर्रा निवासी श्री मातादीन से कहा गया कि अधिक से अधिक लोगों वैक्सीनेशन हेतु जागरूक करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोविड हेल्प डेस्क एवं आई0सी0सी0सी0 कन्ट्रोल में स्थापित नम्बरों की होडिंग सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में कल तक प्रत्येक दशा में लगवाया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा आकस्मिक वार्ड, महिला वार्ड, औषधि भण्डार कक्ष का निरीक्षण किया गया। फार्मासिस्ट श्री अभाष सिंह से औषधियों की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक औषधियां उपलब्ध है। एम0ओ0आई0सी0 द्वारा अवगत कराया गया कि डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित है, परन्तु एक्स-रे प्लेट नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल एक्स-रे प्लेट उपलब्ध करायी जाये।
प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित डा0 हेमन्त कुमारी म0चि0अधि0 से माह मई में प्रसव की जानकारी प्राप्त की गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि 01 मई से अब तक कुल 71 प्रसव हुये है। प्रसव कक्ष में संतोषजनक पायी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा एम0ओ0आई0सी0 से कोविड जांच की जानकारी की गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि आज अब तक कुल 106 आर0टी0पी0सी0आर0 एवं 165 एन्टिजन टेस्ट किये गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पूरे स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की साफ-सफाई प्रतिदिन एवं सेनेटाइजेशन कराया जाये तथा वर्तमान में लक्षणयुक्त व्यक्तियों के चिन्हिकरण का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में रखी जाये। स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को कोई भी परेशानी न हो, सी0एच0सी0 में आने वाले मरीज का तत्काल उपचार किया जाये।

Click