रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
●पहाड़ी क्षेत्र के एडीओ पंचायत रूपनारायण को दी चेतावनी ।
बाँदा—- चित्रकूट धाम मण्डल के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने आज कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम से सम्बंधित चित्रकूट जनपद के राजापुर तहसील के सभी न्यायपंचायतो के नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट के कार्यो की उनसे दूरभाष पर समीक्षा की ।जिसमे एडीओ पंचायत अपनी न्यायपंचायत में किसी भी गावँ में नही गए । इस हेतु पहाड़ी क्षेत्र के एडीओ पंचायत रूपनारायण को चेतावनी दी गई ।
साथ ही मंडलायुक्त ने जनपद की सभी न्याय पंचायतों के लिए नामित मजिस्ट्रेटों से अपेक्षा की कि प्रतिदिन अपने क्षेत्र के सभी गांव का भ्रमण करेंगे और यह सुनिश्चित करेगे कि गांव में प्रतिदिन निगरानी समिति की बैठक हो।आशा घर घर जायै और जो लक्षणयुकत को चिन्हित करके दवा का पैकेट दे। सभी चिन्हित लक्षण व्यक्तियों का आर आर टी को सूचित कर उसकी टेस्टिंग भी कराएं।
यह भी सुनिश्चित करें कि गांव में प्रतिदिन साफ सफाई अच्छे से हो या जिम्मेदारी पंचायत सचिव और गांव के सफाई कर्मचारियों की होगी। सैनिटाइजेशन हो और फागिग हो।
पंचायत के मजिस्ट्रेट निगरानी समिति की बैठक में स्वयं भी भाग लिया करें और गांव वालों को संक्रमण से बचने के उपायों से जागरूक करें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।