रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा—-कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोविड 19 के दृष्टिगत हेल्थ सेक्टर में निशुल्क प्रशिक्षण कराया जाना है जिसके लिए पात्रता निम्नानुसार है ।
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक-पात्रता 10वी पास वही जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जीटीए- पात्रता 10वी पास
व मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट -12वी पास
संबंधित जॉब रोल के अंतर्गत 18 से 35 आयु के इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एवं 2 माह की पीएससी/ सीएससी/अन्य गवर्नमेंट हॉस्पिटल स्तर पर ऑन जॉब ट्रेनिंग कराया जाना है
जिसमें इच्छुक अभ्यर्थियों अपना (शैक्षणिक योग्यता आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र फोटो बैक खाता सहित अभ्यर्थी या अभिभावक का मोबाईल नम्बर) कार्यालय-उ0प्र0 कौशल विकास मिशन डी0पी0एम0यू0 विकास भवन कक्ष सं0-227-बाँदा उ0प्र0 दिनांक 31मई 2021 तक उपलब्ध करा सकते हैं एवं मोबाइल नंबर 7991200154 मे सम्पर्क कर सकते है ।