और जब कप्तान ने दर्जन से अधिक दारोगा व थानेदारों की कुर्सी की इधर से उधर

332

रायबरेली-देर रात चली एसपी श्लोक कुमार की तबादला एक्सप्रेस। कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव। कई इंस्पेक्टर और उपनिरीक्षको के बदले गए विभाग। इंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी बने मिल एरिया थाना प्रभारी, ब्रजेश राय बने एसपी के पीआरओ। उपनिरीक्षक रविन्द्र सोनकर बने शिवगढ़ थाना प्रभारी, शिवगढ़ थाना प्रभारी रहे धीरेंद्र यादव बने नए यातायात प्रभारी। इंस्पेक्टर रामाशीष उपाध्याय बने सर्विलांस प्रभारी। निरीक्षक धर्मेंद्र दुबे को मिली कोविड सेल की जिम्मेदारी।

1- निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय को मोनिटरिंग सेल के साथ बने डीसीआरबी प्रभारी।

2- निरीक्षक अमरनाथ यादव को मीडिया सेल के साथ प्रभारी 112 की जिम्मेदारी।

3- इंस्पेक्टर राकेश सिंह का अपराध शाखा हुवा तबादला।

4- निरीक्षक तौफीक खान को मिली भदोखर थाने के अपराध निरीक्षक की जिम्मेदारी।

5- उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह को पुलिस लाइन से भदोखर थाने हुई तैनाती।

6 – एसआई विजय नारायण शुक्ला को पुलिस लाइन से
जगतपुर

7- एसआई अजित प्रताप सरेनी थाने भेजे गए।

8- एसआई प्रशांत भदौरिया को जिला जेल चौकी इंचार्ज

9- एसआई पवन प्रताप सिंह बने जहानाबाद चौकी इंचार्ज

10 – एसआई प्रकाश पांडेय को मिली जिला अस्पताल चौकी की जिम्मेदारी

11 – एसआई दिलीप राय को लालगंज कस्बा इंचार्ज बनाया गया

12- एसआई शैलेश यादव को भेजा गया ऊँचाहार कोतवाली

अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Click