यूपी 112 ने लोगों को किया जागरूक
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़। आक्सीजन समेत जरूरत के सामानों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है। जनपद में लोगो को जागरूक करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह 24 होर्डिंग और 1460 पोस्टर लगवाए। कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को रोकने एवं आवश्यक वस्तुओं आक्सीजन सिलेंडर, जीवन रक्षक दवाए, आदि की कालाबाजारी एवं अंकुश लगाने के उद्वेश्य से प्रतापगढ़ पुलिस व यूपी 112 द्वारा अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इस सम्बन्ध मे अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 अशोक सिंह द्वारा दिए गये निर्देशो के क्रम मे यूपी 112 अधिकारी व कर्मचारीयों द्वारा द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध मे कालाबाजारी के रोकथाम व कोविड-19 के नियमों का पालन किए जाने और 112 पर काॅल करके पुलिस सहायता प्राप्त किए जाने के उद्वेश्य से कस्बा सिटी, लालगंज, संग्रामगढ़, कुण्डा, पट्टी, रानीगंज, जेठवारा, महेशगंज तथा पुलिस आफिस/पुलिस लाइन आदि प्रमुख स्थानो पर 24 होर्डिग व पीआरवी कर्मियों द्वारा 1460 पोस्टर लगवा कर जनता को जागरूक किया गया। साथ ही यूपी-112 मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गये 03 आडियो जिंगल के माध्यम से जनपद मे संचालित 50 चार पहिया व 18 दो पहिया पीआरवी वाहनों मे लगे पीए सिस्टम से गांव, कस्बों और शहरी इलाकों मे लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
आपको बता दे कि पुलिस प्रशासन दवाइयों व मेडिकल से सम्बन्धी किसी प्रकार की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए पूरे प्रयास मे जुटा हुआ है, जिससे आमजन को राहत मिलेगी वही आमजन मे पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा। यदि मेडिकल या दवाओं से सम्बन्धित कालाबजारी की कोई शिकायत या परेशानी है या कोई इमरजेन्सी होने पर कोविड गाइडलाइन का उलंघन होने की सूचना 112 पर देकर सहायता प्राप्त कर सकते है, पुलिस प्रशासन आपकी सहायता एवं मदद के लिए 24 घंण्टे तैयार है।