मंडलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित गांव का किया औचक निरीक्षण

14

पैलानी अस्पताल में अचानक पहुचे कमिश्नर बाँदा अधिकरियो के हाथ पैर फूले ।

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा। चित्रकूट धाम मण्डल के मंडलायुक्त ने पैलानी के अस्पताल का औचक निरीक्षण किया ।जहाँ टीकाकरण का कार्य चल रहा था । जिसमे 18 से 45 वर्ष व 45 से अधिक उम्र वालो का टीकाकरण चल रहा था ।

टीकाकरण के लिए आ रहे थे यह देखकर आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने सभी को जागरूक किया ।साथ ही आयुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया उसके कायाकल्प के संबंध में हमने निर्देश भी दिया है। और पैलानी गांव में पंचायत के ग्राम सचिवालय का निरीक्षण किया कुछ कमियां मिली उनको ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया वर्तमान में सभी गांव में सफाई का कार्य भी चल रहा है। न्याय पंचायत में सफाई की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट को दी है किसी एक गांव में सफाई अभियान लगाएं जब वह पूरा गांव साफ हो जाए तो दूसरे गांव में जाए। कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आज मैं अचानक उस गांव में निरीक्षण करने गया तो मुझे खुशी हुई उस न्याय पंचायत में पांचो सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे थे। मैंने गांव में लोगों से राशन के लिए पूछा सभी गरीबों को राशन कार्ड बने हुए हैं और जो राशन फ्री वाला है 20 तारीख से बटा है वे उनको मिला भी है।

Click