सांसद प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर जानी समस्या

11

उच्च अधिकारियों तुरन्त निदान को कहा

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा —बाँदा -चित्रकूट लोकसभा से सांसद आरके पटेल ने शहर में चल रही बिजली, पानी की समस्या का संज्ञान लेते हुए अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाई है और कहा कि 24 घंटे के अंदर बिजली पानी की व्यवस्था ठीक करे ।साँसद आरके पटेल के कैम्प में कई मोहल्लों से शिकायती पत्र उनके प्रतिनिधि स्वदेश गौरव शिवहरे को प्राप्त हुए जिसमे उन्होंने पत्र को आगे बढाते हुए सांसद को अवगत कराया जिस पर सांसद द्वारा मुख्य अभियंता,अधिशाषी अभियंता शहर और ग्रामीणों को हिदायत दी गई कि 24 घंटे में अपनी व्यवस्था दुरुस्त कर ले नही कार्यवाही के लिए तैयार रहे पिछले कुछ दिनों से अतर्रा चुंगी, आवास विकास,छावनी,मढिया नाका , खुटला, शांतिनगर सर्वोदय नगर, धीरज नगर कालू कुँआ में बराबर पानी बिजली की समस्या बनी हुई है जिसके निस्तारण हेतु सांसद आरके पटेल ने कड़ा रुख अपनाया है जल्द फिर से व्यवस्था को सूचाररूप से सुरु किया जाएगा जनता को आस्वस्त किया व अपने प्रतिनिधि को मोके में जाने का आदेश दिया उनके प्रतिनधि स्वदेश गौरव शिवहरे अतर्रा चुंगी पहुचकर अवर अभियंता को बुलाकर समस्या पूछी व तत्काल निस्तारण हेतु कहा स्वदेश ने बताया कि केविल की बड़ी समस्या है कनेक्शन की संख्या ज्यादा होने के कारण केविल लोड नही ले पा रही इसकी समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारियो को अवगत करा दिया गया है विधुत व्यवस्था जल्द ठीक कराई जाएगी ।

Click