वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे – खाद्यान्न की बर्बादी रोकना सबसे महती ज़रूरत

104
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा )। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के मौके पर आरबीपीएस के सीनियर स्टूडेंट्स ने खाद्यान्न की बर्बादी को रोकने व उपज का समुचित संरक्षण को सबसे बडी जरूरत बताया .

आरबीपीएस में चल रहेवर्चुअल समर कैम्प के सातवें दिन सीनियर स्टूडेंट्स ने खाद्य सुरक्षा पर अपनी प्रस्तुति दी .

जागृति साहू और प्रिया रैकवार की प्रस्तुति को जमकर सराहा गया . छात्राओं ने बताया कि खाद्य सुरक्षा कर खाद्यान्न का समुचित वितरण कर भुखमरी की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है .

Click