अवैध पेड़ कटान व मिट्टी खनन पर नहीं लग रही रोक

32

खनन माफिया हुए बेलगाम

लालगंज, रायबरेली। क्षेत्र में प्रतिबंधित पेंड़ों की कटान व अवैध मिट्टी खनन जोरो पर जारी है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर से बिल्कुल अनजान बने बैठे हैं।

अवैध मिट्टी खनन वाली जगहों पर बीते दिन बरसात हो जाने से तालाब की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। खनन निरीक्षक के कभी भी लालगंज क्षेत्र न आने से उनकी कार्यशैली भी संदेह के घेरे में है।उल्लेखनीय है कि ऐहार क्षेत्र के सुल्तानपुर जाला, मधुकरपुर, ऐहार, खरगपुर सौताना, रनमऊ, बरस, बसंतपुर कठोइया आदि क्षेत्र में तो लम्बे समय से मिट्टी खनन जारी है।

वर्तमान में मंडी समिति लालगंज के पीछे कोरिहरा ग्राम सभा में थोड़ी थोड़ी दूर पर कई जगह से मिट्टी खनन किया गया है। जिन जगहों से मिट्टी खोदी गयी थी वहां पर बरसात का पानी भर जाने से तालाब की स्थिति बन चुकी है।

एक ओर सरकार ने अवैध खनन पर रोंक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए थे लेकिन स्थानीय अधिकारियों की मनमानी के चलते इन खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाही होती नही दिख रही है।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

Click