खेलकूद से होता है आपसी सामंजस्य, सौहार्द, स्वास्थ्य, नेतृत्व गुणों का विकास : विकास यादव

4

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़ । ग्राम सभा सरियापुर के शाहपुर गांव में बच्चों के लिए विकास मानव सेवा संस्थान ( vmss) द्वारा गाँव के बच्चों के लिए बालीबाल खेलने की व्यवस्था की गयी इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि खेल कूद से आपसी सौहार्द, स्वास्थ्य, नेतृत्व गुणों का विकास होता है भविष्य में संस्थान ग्रामीण आंचल के बच्चों को सर्वांगीण विकास हेतु एन सी सी, एन एस एस, स्काउट गाइड में जाने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करेगा। आप सभी मेरे श्रेष्ठ स्व जनों के आशीर्वाद, स्नेह ,सहयोग से देश के निर्माण में संस्थान कार्य करेगा।देश का प्रत्येक नागरिक मेरा अपना है और संस्थान सबका है। अग्रज अभियंता श्री राजेश यादव (गुड्डू भैया) के सौजन्य से बालीबाल संस्था को प्राप्त हुआ संस्थान आपको हार्दिक आभार ज्ञापित करता है हम सब मिलकर बड़ो के आशीर्वाद से गांव देश के विकास में अहम योगदान प्रदान कर सकते हैं।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष विकास यादव, बृजेश यादव, रोहित सिंह, विमलेश यादव, संदीप सरोज, पवन यादव, जयसिंह यादव, पंकज यादव, कौशलेंद्र प्रताप यादव हर्ष, रजनीश यादव, आलोक यादव, विनय सरोज, सागर यादव, सूरज सरोज आदि उपस्थित रहे।

Click