●16 से23 तक चलेगा अभियान ।
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा— बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुन्देला बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों में ग्रामीण अंचलों में जाकर वैक्सिनेशन कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण करेंगे ।
बता दे कि उत्तर प्रदेश टीकाकरण को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बुन्देलखण्ड के दौरे पर निकले बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुन्देला 16 से 23 जून तक कोविड टीकाकरण जनजागरूकता अभियान का संचालन करेंगे ।
जिसके अन्तर्गत वें सभी जनपदों मे खुद जाकर टीकाकरण की वस्तिविक स्थिति का जायजा लेकर ग्रमीण अंचलों मे आम जनता को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहन देंगे तथा जनमानस मे टीकाकरण को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर उन्हें जागरूक करेंगे।
बुंदेला प्रत्येक जनपदों मे प्रवास कर वहाँ के मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ औऱ अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को लेकर ग्रमीण अंचलों का सघन दौरा करेंगे जहाँ पर लोगो से संवाद के माध्यम से टीकाकरण के साथ साथ खाद्य सामग्री के शतप्रतिशत वितरण की दशा का भी परिक्षण करेंगे ।
ज्ञात हो की विगत दिनों लखनऊ में राजा बुंदेला प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ मे मिले थे जहाँ पर बुन्देलखंड के क्षेत्रीय विकास के विभिन्न मुद्दो पर चर्चा हुई औऱ टीकाकरण को लेकर मुख्यमन्त्री की अपेक्षा अनुसार वें क्षेत्रो के भ्रमण पर स्वंय निकले है तथा लोगो को जागरूक कर उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी कर रहे है साथ ही जनमानस की समस्याओ को भी सुनकर उसका तत्काल स्थलीय समाधान करने हेतु संबन्धित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश भी दे रहे है ।यात्रा में राशन सामग्री, एवं गेहूं क्रय केंद्र का भी निरीक्षण और किसानों से संवाद किया। बुंदेला ने बताया की वें इस अभियान की समाप्ति पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार करेंगे जिसकी प्रति मुख्यमन्त्री को व्यक्तिगत भेट कर सौंपेंगे । राजा बुन्देला बाँदा के रामलीला मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही जिला अस्पताल में चल रहे वैक्सिनेशन कैम्प का भी निरीक्षण करेंगे ।
ग्राम अजीतपारा व अरबई गावँ में जन जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेकर लोगो से टीकाकरण की अपील करेंगे साथ ही शाम को जिला के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों से समीक्षा बैठक कर विकास के विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे।