लखनऊ: 17-06-2021 को मैकाले ,बजरंग नगर, फाजिलनगर, इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को इंडस एक्शन एवं एक्शनएड के सहयोग से इन 150 प्रवासी कामगार, दिहाड़ी मजदूर, घरेलू कामगार, एकल महिला परिवार, रिक्शा चालको के परिवारों की सहायता हेतु सूखा राशन किट जिसमें चावल 2 किलों, आंटा 10 किलो, अरहर व उरद दाल 1 किलों, चीनी 2 किलों,?नमक 1 किलो, सरसों का तेल 2 किलों, हल्दी पाउडर 100 ग्राम ,धनिया पाउडर 100 ग्राम, मिर्चा पॉउडर 100 ग्राम, नहाने का साबुन 1 पीस, कपड़े धोने की साबुन 1 पीस, निरमा, मास्क आदि का वितरण कल्याण मंडप कपूरथाला में मुख्य अतिथि अपर श्रमायुक्त लखनऊ वी ॰के राय के द्वारा किया गया वीके राय के द्वारा श्रमिकों के लिए चलायी जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी दी और बताया की उत्तर प्रदेश में असंगठित कामगार धोबी, नाई, दूधिया,?घरेलू कामगार व अन्य प्रकार के लगभग 500 करोड़ असंगठित कामगार लोग है। जिनका श्रम विभाग में पंजीकरण हो रहा है और उसके बाद उनको योजनाओ से जोड़ा जा रहा है वी ॰के राय ने कहा की श्रम विभाग हर वक्त श्रमिकों के साथ हैं इसी के साथ इंडस एक्शन की शुभ्र त्रिवेदी के द्वारा इंडस एक्शन के द्वारा लखनऊ जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया और लोगों को कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया व वैक्सीन लगवाने के प्रेरित भी किया गया इसी के साथ एक्शनएड के एसोसिएट डायरेक्टर खालिद चौधरी के द्वारा एक्शनएड द्वारा संभव परियोजना के द्वारा इन स्थानों बजरंग नगर, फाजिलनगर, इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी प्रवासी मजदूरों के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया उक्त कार्यक्रम में मनीषा भाटिया, अमरेन्द्र कुमार, संदीप, फिरदोस, नीरज, वंदना, नासिर अली, साहब बक्स आदि मौजूद रहे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता