-
एबीपी न्यूज़ चैनल के पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव के परिवार को पचास लाख मुवावजे की मांग
लालगंज (रायबरेली) । राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर प्रतापगढ़ जनपद के एबीपी न्यूज़ के पत्रकार श्री शुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु की सीबीआई जांच कराने की मांग की। उन्होंने श्री शुलभ श्रीवास्तव को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। पत्रकारों से रूबरू होते हुए श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकार की मौत के सही कारणो की सीबीआई जांच कराने के साथ साथ परिजनों को ₹50 लाख की सहायता राशि व दिवंगत पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी दे ताकि उनके परिवार का जीवन यापन हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के अन्य पत्रकार जो अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता करते हैं एवं जो सूचनाएं सरकार को उनके तंत्र द्वारा नहीं मिल पाती हैं उसे अपनी लेखनी के माध्यम से सरकार व समाज तक पहुंचाने का काम करते हैं,ऐसे पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं भरण पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की कृपा करें ताकि देश का चतुर्थ स्तंभ अपने कर्तव्यों का स्वतंत्रता पूर्वक निर्वहन करते हुए लोगों को पारदर्शिता के साथ खबरें प्रदान कर सकें। बैठक के दौरान उनके साथ देवेन्द्र प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष लखनऊ, अनूप चौधरी मंडल उपाध्यक्ष लखनऊ, अशोक कुमार सिंह जिलाध्यक्ष रायबरेली, विक्रम प्रताप सिंह जिला प्रभारी रायबरेली, ललित गुप्ता जिला उपाध्यक्ष रायबरेली, रणजीत सिंह जिला महा सचिव रायबरेली, सूरज सिंह संगठन सचिव, सौरभ त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।