श्री बालक भगवान देवरहा आश्रम गोशाला पर 19 जून को होगा, बाबा देवरहा का मनाया जाएगा 31वां समाधि दिवस

15

प्रतापगढ़।

तो वहीं 3 जुलाई योगिनी एकादशी को पूर्णतिथि मनाया जाएगा।

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

श्री बालक भगवान देवरहा आश्रम गौशाला के अध्यक्ष ने बताया कि गौशाला में सैकड़ो की संख्या में गाय है और जिनकी सेवा पिछले 15 वर्षों से अधिक वर्ष से होती आ रही है।

हमारे हिन्दू धर्म मे गाय को माता माना जाता है इसलिए गौ सेवा से ही मानव का कल्याण होता है और प्रत्येक व्यक्ति को गौ रक्षा के साथ सेवा करनी चाहिए।

बताते चले की देवरहा बाबा के साथ बालक भगवान काशी, देवरिया व प्रयाग के साथ अन्य आश्रमों में रहकर ज्ञान प्राप्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताए तो देवरहा बाबा के दर्शन के लिए देश की मानी जानी हस्तियां प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी , मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, कमलापति त्रिपाठी अन्य लोगो ने देवरहा बाबा का आशीर्वाद लिए है।

प्रतापगढ़ जनपद के दिलीपपुर गांव में स्थित श्री बालक भगवान देवरहा आश्रम गौशाला में धूमधाम से मनाया जाएगा समाधि दिवस।

ऐसे शुभ अवसर पर समस्त देश वाशी को विश्वासी समाधि दिवस मनाने का संदेश दिया जाता है और लगभग 400 देवरहा बाबा का आश्रम है यह प्रत्येक आश्रम में मनाया जाएगा।

Click