● मंदिर से पूजा करने के बाद घर लौटते समय हुआ हादसा
● शौचालय निर्माण के लिए फंसाई गई थी खुले तारों की कटिया
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा:— शौचालय निर्माण के लिए खुले तारों से फंसाई गई कटिया एक अधेड़ की मौत का कारण बन गई। मंदिर से पूजा करने के बाद घर आ रहे अधेड़ ने टिनशेड छू लिया। उसमें खुले तार भी छू रहे थे, इससे करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गई। उसे अस्पताल लाया गया, वहां पर चिकित्सकों ने देखते ही अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बदौसा थाना क्षेत्र के गजपतिपुर गांव निवासी विद्यासागर (50) पुत्र भगवानदीन गुरुवार की सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए गया था। पूजा करके वापस आते समय रास्ते में पड़ने वाले टिनशेड को उसने छू लिया। टिनशेड में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से अधेड़ मौके पर ही गिर गया। इसी दौरान बिजली गुल हो जाने से अधेड़ छिटककर दूर जा गिरा। काफी देर के बाद मौके पर पहुंची विद्यासागर की भतीजी ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने अधेड़ को उठाया और अस्पताल लाए। वहां पर चिकित्सकों ने देखते ही विद्यासागर को मृत घोषित कर दिया। विद्यासागर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई सुनील ने बताया कि विद्यासागर अविवाहित था, उसके तीन बीघा जमीन है। मंदिर के समीप बन रहे शौचालय निर्माण के लिए खुले तारों की कटिया लोगों के द्वारा फंसाई गई थी। खुले तार टिनशेड में छू रहे थे, जिससे उसमें करंट दौड़ रहा था। टिनशेड छूते ही उसकी मौत हो गई।