डीसीपी महिला क्राइम रुचिका चौधरी ने बांटा प्रवासी मजदूरों को राशन

35

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

लखनऊ: 02-07-2021 को बारा बिरवा , आशियाना , तेलीबाग, पीजीआई, क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को इंडस एक्शन एवं एक्शनएड के सहयोग से इन 85 प्रवासी दिहाड़ी मजदूर,घरेलू कामगार, एकल महिला परिवारों की सहायता हेतु सूखा राशन किट जिसमें चावल 2 किलों, आंटा 10 किलो, अरहर व उरद दाल 1 किलों, चीनी 2 किलों, नमक 1 किलो, सरसों का तेल 2 किलों, हल्दी पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, मिर्चा पॉउडर 100 ग्राम, नहाने का साबुन 1 पीस, कपड़े धोने की साबुन 1 पीस, निरमा, मास्क आदि का वितरण आशा ज्योति केंद्र आशियाना में डीसीपी महिला क्राइम रुचिका चौधरी के द्वारा किया गया इसके पहले चौधारी का स्वागत इंडस एक्शन की शुभ्रा त्रिवेदी, एक्शनएड की मनीषा भाटिया एवं आशा ज्योति केंद्र की अर्चना सिंह के द्वारा किया गया रुचिका चौधरी ने कहा की इंडस एक्शन एवं एक्शनएड के द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है इसी के साथ शुभ्रा त्रिवेदी के द्वारा इंडस एक्शन के द्वारा लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया और लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया साथ ही प्रवासी मजदूरों एवं महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया । उक्त कार्यक्रम में आशा ज्योति केंद्र से सेंटर मैनेजर अर्चना सिंह, इंडस एक्शन से संदीप कुमार, एक्शनएड से मनीषा भाटिया, अमरेन्द्रकुमार, वंदना, साहब बक्स आदि लोगउपस्थित रहे।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता

Click