कोराना वॉरियर्स को सम्मानित किया राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने

22

राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने आयोजित किया भव्य सम्मान समारोह

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) । राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन द्वारा कोरोना काल में समाज के जिन लोगों द्वारा समाज सेवा कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया। उन सभी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया सम्मान समारोह में अध्यक्षता डॉ ओ पी सिंह साहित्य भूषण तथा रामबाबू गुप्ता नगर अध्यक्ष लालगंज मुख्य अतिथि के रूप में तथा अंजनीश प्रताप सिंह उपायुक्त उद्योग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले कोरोना वैरियर्स के रूप में नगर के चिकित्सकों डॉ कफील, डॉ दुर्गेश नंदिनी, डॉ प्रियंका सिंह को सम्मानित किया गया तत्पश्चात नगर के विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारों को कोराना वैरीयस के रूप में सम्मानित किया गया नरेंद्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य बैसवारा इंटर कॉलेज, आशीष प्रताप सिंह शिक्षक नेता, राम प्रताप सिंह, अवनींद्र बहादुर सिंह, राजेश फौजी, विश्वास बहादुर सिंह, सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए रामबाबू गुप्ता जी ने कहा कि संस्था द्वारा एक महान कार्य किया गया है समाज में जब अच्छे लोगों की कार्यों का सम्मान होता है तो वह समाज को पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य करते हैं।

अंजनीश प्रताप सिंह ने कहा कि समाज में मानवाधिकार एसोसिएशन पीड़ितों और शोषितों की आवाज बन चुका है। मैं एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं कि समाज के कार्य बढ़-चढ़कर करते रहे। एसोसिएशन द्वारा अजय सिंह प्रदेश अध्यक्ष को उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जी ने अपने उद्बोधन में कहा की संस्था लोगों के अधिकारों के लिए तब तक लड़ती रहेगी जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय नहीं मिल जाता। कार्यक्रम का संचालन सुरेश सिंह आचार्य जी ने किया कार्यक्रम में देवेंद्र प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष लखनऊ, अनूप चौधरी मंडल उपाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह जिला अध्यक्ष रायबरेली, ललित गुप्ता जी जिला उपाध्यक्ष, रणजीत सिंह जीतू जिला महासचिव, धर्मेंद्र गुप्ता जी जिला कल्याण सचिव, पवन कुमार जी तहसील अध्यक्ष सदर, कमलेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष सरेनी, धनंजय वर्मा ब्लाक अध्यक्ष महाराजगंज, देवेंद्र प्रताप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अमावा, अमरेंद्र शर्मा तहसील सचिव लालगंज, सतीश सिंह जिला विधिक सचिव, प्रीति सिंह जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, किरण देवी जिला उपाध्यक्ष, नेहा सिंह जिला प्रभारी, देवकी पाठक जिला महासचिव, प्रिया सिंह जिला विधिक सचिव, मोहित सोनी, सुरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Click