लालगंज कोतवाली क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान का मामला
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज, रायबरेली। लालगंज कोतवाली में तैनात चालक का लकड़ी कटाने के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है।मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गयी है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में प्रतिबंधित पेंड़ो की कटान जोरो पर है।वन विभाग व पुलिस की मिली भगत से हरे पेंड़ो पर जमकर आरा चल रहे हैं लेकिन लकड़ी माफियाओं से सांठ गांठ के चलते उनके उपर कभी कोई कार्रवाही नही होती।इसी की बानगी इस वीडियो में देखने को मिल रही है जिसमें एक लकड़ी ठेकेदार पेंड़ कटाने के नाम पर कुशवाहा को आठ हजार रूपये देने की बात कह रहा है।
उल्लेखनीय है कि लालगंज कोतवाली में वाहन चालक के रूप में तैनात इंद्रजीत कुशवाहा लम्बे समय से कोतवाली में तैनात होने के चलते मिट्टी खनन व लकड़ी कटान को लेकर अवैध वसूली के लिए खासा चर्चित है।वायरल हो रहे वीडियो में लकड़ी कटाने में जुटे ठेकेदार द्वारा भी इसी कुशवाहा को बिना परमिट पेंड़ कटाने के लिए आठ हजार रूपये दिए जाने की बात कही जा रही है। मामले का वीडियो ट्विटर पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें एसपी ने मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी लालगंज के आदेश जारी किए हैं।