समाधान दिवस में सोते व मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए कर्मचारी ।
डलमऊ रायबरेली – शासन के निर्देश पर कोरोना कॉल के 4 महीने बाद आज डलमऊ तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें फरियादियों की संख्या तब नजर आई जिसमें कुल 31 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मात्र एक प्रार्थना पत्र का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका पूरे बारिन दीन शाह गौरा से आए दर्जनों की संख्या में किसानों ने नहर कटान की वजह से फसलों के जलमग्न की शिकायत की और बताया कि सिंचाई विभाग से कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ एसडीएम ने जल्द समाधान का भरोसा जताया है शासन के निर्देश पर आज अचानक आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या कम ही नजर आई सामान्य मंगलवार को आयोजित होने वाला समाधान दिवस अब शासन के निर्देश पर प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होगा मौके पर आई सभी शिकायतों के जल्द निस्तारण के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया इस मौके पर उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ललित कुमार मिश्रा आदि के साथ अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे
आयोजित तहसील दिवस फीका होने के कारण मौजूद अधिकाधिक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा समय व्यतीत करने के लिए कोई फेसबुक तो कोई गेम खेलता रहा वही संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मौजूद अपने आप को सिंचाई विभाग के जेई बताने वाले महोदय नींद में नजर आए ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट