आज पैलानी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

9
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:— जिलाधिकारी बाँदा की अध्यक्षता में आज पैलानी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्राप्त जन शिकायतों को गंभीरता पूर्वक, समय से एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए है ।

गौरतलब है कि आज जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील पैलानी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक, समय से एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए गए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसमें राजस्व विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य विभिन्न विभागो की शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश समस्त उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण समय से किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें उसे टालें नहीं। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों सरसरी तौर पर अग्रसारित न किया जाए तथा शिकायतों को ससमय गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप चैहान, उपजिलाधिकारी पैलानी रामकुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, तहसीलदार पैलानी टिमराज सिंह सहित समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Click