रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा:— आज जनपद के बड़ोखर खुर्द ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज मटौंध मे भू जल विभाग के तत्वाधान में भू जल सप्ताह (16जुलाई22) का एवं जल शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय की थीम कैच द रैन, व्हेन इट फाॅल्स, व्हेयर इट फाॅल्स को ध्यान में रखते हुए जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जनमानस को जागरूक किए जाने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, जल का संचयन, और जल को बचाने के बारे में बताया गया।
साथ ही ग्रामवासियों को अटल भूजल योजना कार्यक्रम से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम, जल संरक्षण की आवश्यकता, पर्यावरण संरक्षण में जल की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ में वाटर सिक्योरिटी प्लान,भूगर्भ जल संरक्षण पर भी विशेष बल दिया गया और ग्राम वासियों /आम जनमानस की भागीदारी पर भी चर्चा की गई। गोष्ठी में आए हुए सभी लोगों में अपने-अपने विचार प्रकट किए लाल बहादुर सिंह क्षेत्रीय सहायक, भूगर्भ जल विभाग ने कहा कि लगातार भूजल स्तर गिरता जा रहा है, नदियों का जल सूखा चुका है, कुंआ और बावली सूख चुके है, जल को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
आलोक सहगल IEC expert अटल भूजल योजना ने कहा कि आज के आधुनिक युग में हम जिस तरह से जल का दोहन कर रहें है वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए अभिशाप बनकर हमारे सामने आयेगा।
वही प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज आर0एस0 द्विवेदी ने बताया कि यदि ऐसे ही हम जल का दोहन करते रहे तो अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या संदेश देकर जायेंगे।
पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि क्या होगा कल? अगर नहीं बचाएंगे वर्षा जल,आसाराम द्विवेदीने कहा कि जल ही जीवन है इसके बिना जीवन संभव नहीं है। पुष्पेंद्र साहू ने भूगर्भ जल विभाग की तरफ से कार्यक्रम का संचालन किया।
अंत में पुष्पेंद्र साहू ने कार्यक्रम में नीरज त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार, आशुतोष शुक्ला, गोविंद प्रसाद, कीर्ति कसौधन ने आए हुए सभी अध्यापक/अध्यापिकाओ एवं अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।