पुलिस डीजे पर ठुमके लगाती रही चोर माल लेकर चंपत हुए

15

कस्बे में लगातार हुई चोरियों से लोगों मे आक्रोश व्याप्त

कस्बा चौकी से चंद कदम दूरी पर शटर का टूटा ताला

लालगंज-रायबरेली जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। मंदिरों, घरों, पुलिस लाइन, थाने में भी जनमाष्टमी के अवसर पर भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय रहा। रात 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो पूरा जनपद नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, भजन से गूंज उंठा और बच्चों व उत्साहित लोगों ने माखन भरी मटकी फोड़कर भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे।इस दौरान रंग-बिरंगी बिजली के झालरों व साड़ियों से सजी झांकी जहां आकर्षण का केंद्र रहीं, वहीं राधा-कृष्ण के रूप में सजे छोटे बच्चों की झांकी लोगों की मनमोहती रही। इस दौरान महिलाएं और कलाकार भजन कीर्तन में मशगूल रहें। जैसी ही रात 12 बजे तो श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। इसी के साथ महिलाएं सोहर, बधाइयों गाने लगी। फिर महाआरती के बाद गोपाल को पंचामृत से अभिषेक कर पंजीरी आदि का भोग लगाया गया।इस दौरान कई स्थानों पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया गया, लेकिन कई स्थानों पर नियम तार-तार हुए। सरकार ने हर थाने में जन्माष्टमी मनाने का आदेश क्या दिया की पुलिस प्रशासन इस कदर जश्न में मस्त हो गया होश ही नही रहा की क्षेत्र में क्या हो रहा।


गौरतलब है कि जन्माष्टमी पर लालगंज कोतवाली में उत्सव मनाया जा रहा था।कोतवाली प्रशासन उत्सव में कुछ इस तरह मगन दिखा की गाने की धुन पर पुलिस वाले भी ठुमका लगाते दिखे।कोई सामान्य व्यक्ति इस तरह भीड़ इकट्ठी करे तो कोरोना का उल्लंघन पुलिस कर तो कुछ नही।पुलिस इधर ठुमके लगाती रही उधर नगर चौकी के चंद कदम दूर बछरावां रोड पर चोरों ने एक दुकान से माल पार कर दिया।चोरी की वारदात लगातार लालगंज व आसपास घट रही है।लेकिन लालगंज पुलिस उस पर ध्यान देने में असमर्थ नजर आ रही है।अब देखना ये है कि जन्माष्टमी की रात हुई वारदात का खुलासा पुलिस कर पायेगी या नहीं।चोरी के मामले की जानकारी पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है ।मामला दर्ज कर लिया गया।

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click