रायबरेली – जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से इलाज के नाम पर अधिक वसूली करने वालो का बोलबाला चल रहा हैं मामलों के सामने आने के बाद भी अस्पताल पर जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नही की जा रही है। ताजा मामला महिला सर्जिकल वार्ड का हैं जहाँ वृद्ध महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसपर परिजनों ने वृद्ध महिला को जिला अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती करा दिया गया,परिजनों ने मीडिया को बताया कि रात में महिला को पेशाब नली लगाने के नाम पर नर्स ने 200 रुपये की वसूली कर ली वही आज सुबह वृद्ध को 11 बजे तक देखने कोई नही आया थोड़ी देर बाद वृद्ध महिला की मौत हो गई ,मौत की सूचना परिजनों ने नर्स को दी लेकिन नर्स ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और घण्टो शव वार्ड में पड़ा रहा ,वही उसी वार्ड में एक अन्य मरीज के तीमारदार ने मीडिया को बताया कि मैं पीढ़ी से अपनी सास को 3 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया था आज तीसरा दिन बीतने को हैं कोई भी मेरे मरीज को नही देख रहा हैं वही जब मैंने अपनी सास को पहले दिन भर्ती करवाया था तो नर्स ने हमसे कहा कि बाहर पेशाब नली लगाने के लिए लोग 400 से 500 लेते हैं हम 250 रुपये में लगा देंगे।वही एक मरीज के परिजन ने बताया कि मेरी बेटी का पथरी का ऑपरेशन हुआ था जिसके एवज में मुझसे 2300 रुपये लिए है अब ये तो आजके मामले थे अब आप सोच सकते है कि इस तरह रोज कितनी वसूली मरीजो से की जा रही हैं वही जिलाधिकारी ने कई बार खुद इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को किसी का डर नही है ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट