हादसे में छात्र की मौत से नाराज शव रखकर रोड किया जाम

61

ट्रक चालक की गिरफ्तारी न होने से नाराज लोगो ने किया रोड जाम

लालगंज(रायबरेली)कोतवाली क्षेत्र!शनिवार को एनएच -232 के जाम होने की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस के हांथ पाव फूल गए और सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और कुछ ही देर बाद एसडीएम लालगंज भी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुट गए!विदित हो कि बीते शुक्रवार को सडक हादसे में एक छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी!जिससे नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार को एनएच-232 लखनऊ-फतेहपुर हाइवे जाम कर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया!जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें एक मासूम छात्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई!लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत पूरे गुर्दी मजरे कोरिहरा गांव निवासी महेश साहू अपने दो बेटों रौनक व नैतिक को विद्यालय से छुट्टी होने के बाद बाइक से लेकर घर जा रहा था तभी कोतवाली के सामने पीछे से फतेहपुर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी!दुर्घटना में रौनक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई!घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र रौनक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था!वहीं इस दौरान ट्रक चालक मौके से ट्रक समेत भागने में सफल रहा!वहीं शनिवार को मृतक छात्र के परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी न होने से नाराज हो छात्र रौनक के शव को कोरिहरा गांव के पास लखनऊ-फतेहपुर हाइवे में रखकर हाइवे को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे!वहीं सूचना पर पहुंचे एसडीएम लालगंज विजय कुमार व थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया,तब जाकर मामला शांत हुआ!

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click