अमृत योजना में बनी रोड 2 महीने के अंदर झ़मीन में धंसी

85

रायबरेली-अभी 2 महीना बीता नही था अम्रत योजना वाली सड़क को ठीक से बने हुए ,जब मनिका सिनेमा के निकट सड़क बैठ गई थी वही तस्वीर एक बार फिर आज भारी बरसात होने के बाद एक बार फिर देखने को मिली ,2 महीने पहले बैठी सड़क से चंद कदम पहले ही पूरी सड़क एक बार फिर बैठ गई नाम तो इसका अमृत योजना हैं लेकिन नागरिकों के लिए यह जहर की तरह नासूर जैसी है। कारण करोड़ों की इस परियोजना में कदम-कदम पर धांधली की गई। हकीकत झमाझम बारिश से सामने आ गई। देखते ही देखते मनिका रोड पर पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। यह दृश्य गत दिनों उत्तराखंड के उस हादसे की याद दिला गया, जिसमें इसी तरह रोड धंसने से गड्ढे में पूरी कार  समा गई थी। इस वाक्ये से समूचे इलाके में हादसे की आशंका से खौफ है। फिलहाल आज अभी तक कोई अधिकारी मौके पर पहुँचा नही।

आपको बताते चले वर्ष 2018 में इस योजना का काम शुरू हुआ था। इसकी शुरुआत भी मनिका रोड पर सीवर लाइन डालने से हुई थी। सिविल लाइंस पुल से लेकर लखनऊ-प्रयागराज हाईवे के पुल तक सीवर लाइन बिछाई गई थी। 15 से 20 फीट तक सड़क खोदी गई थी, लेकिन जिन मानकों में दोबारा मिट्टी की भराई और सड़क का निर्माण होना चाहिए, वैसे हुआ नहीं। पिछले साल ही सड़क बनवाई गई थी। वीरवार के बीती रात से भारी बारिश हो रही हैं जिसके बाद रोड ने अपना दम तोड़ दिया और देखते ही देखते सड़क बैठने लगी कई जगह तो बड़े गहरे गड्ढे हो गए थे। सड़क का यह हाल देख स्थानीय लोगों में  भारी आक्रोश था। लोगो का कहना था कि पूरी की पूरी सड़क कमीशन के खेल से बनी हुई हैं
आपको बताते चले पहली बार जब ये रोड़ बैठी थी तो डीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों को सुनाई थी खरी-खोटी,लेकिन कार्यदायी संस्था पर  इसका कोई असर नही पड़ा ,पूरे शहर में जहाँ भी अम्रत योजना का कार्य हुआ है वहाँ की स्थिति बुरी से बुरी हालत में है ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click