रायबरेली – उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शिकायत निस्तारण के लिए शुरू किए गए जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत निस्तारण में कभी जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त होता था, मगर अब अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते सीएम योगी की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। जिले भर में आवारा पशुओं द्वारा मचाई जा रही तबाही से कोई भी अंजान नही है, डलमऊ तहसील क्षेत्र के दीनशाह गौरा विकास खण्ड में अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि आईजीआरएस पोर्टल मनमाने तरीके से निस्तारण किया जा रहा है।
थुलरई गांव के कृषकों की तरफ से आवारा पशुओं की समस्या व गौशाला निर्माण सम्बन्धी शिकायत की गई तो उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी दीनशाह गौरा राजेश कुमार द्वारा कई बार अलग अलग व भ्रामक रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया गया, जबकि धरातल पर स्थिति यह है कि किसान अब भी रात खेतो में बिताने के लिए मजबूर है, कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों के खेत चरे जा रहे हैं, पशुधन विभाग द्वारा लगाई गई आख्या में बताया गया है कि डलमऊ विकास खण्ड के विनोवापुरी में आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाये जाने के लिए तहसीलदार महोदय द्वारा सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी को आदेश दिए गए हैं मगर अब तक उसपर भी कोई कार्यवाही नही की जा सकी है। सवाल यह है कि किसानों की समस्या को आखिर कौन सुनेगा या हमेशा की तरह किसान फिर से फसल बर्बाद होने के बाद कर्ज में डूबते रहेंगे?
अनुज मौर्य रिपोर्ट