अगर आप नाव चलाने का रखते हैं शौक तो तुरंत पहुँच जाएं शहर के शहीद चौक

149

रायबरेली-शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के निकट स्थित शहीद चौक के सामने गड्ढा व पानी भरा गया हैं ब्रसतबके कारण ,लेकिन सोचने वाली बात तो ये हैं कि जिले के आलाधिकारी इस चौराहे से रोज गुजरते हैं वही विकास भवन को जाने वाली सड़क से रोज सीडीओ व अन्य अधिकारी आते जाते लेकिन उन्हें न तो ये गड्ढे दिखते और न ही ये रोड पर भरा पानी,आये दिन लोग इस रोड पर चोटहिल हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नही दे रहे हैं चाहे कोई राजनीतिक धरना हो या कोई शहीदों से सम्बंधित कार्यक्रम हो सब इसे शहीद चौक में आयोजित किया जाता हैं लेकिन इस पर न कोई अधिकारी ही ध्यान दे रहा हैं और न ही कोई जन प्रतिनिधि ही इस पर कोई धयान दे रहे है अब सोचने वाली बात तो ये हैं कि इतनी सम्मानित जगह होने के बावजूद भी इसकी ये दशा हो रखी है ठीक इसी के सामने पार्क हैं जिससे सुंदर फव्वारे निकलते थे लाइट के साथ उसकि भी दशा बद से बदत्तर हैं शहीद चौक की ये स्थित देखकर सामजिक लोगो में गुस्सा हैं केवल कागजो में ही सारे कार्य करवाये जा रहे है जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

 

Click