किसानों व सपा कार्यकर्ताओं का टोल वसूली को लेकर धरना-प्रदर्शन

112

वाहनों से टोल वसूली बंद हो एनएच 232 बांदा रायबरेली मार्ग ऐहार टोल प्लाजा

लालगंज रायबरेली।टोल वसूली को अवैध बताकर दूसरे दिन भी
किसानों व सपा कायर्कतार्ओं का धरना प्रदशर्न जारी रहा।एसडीएम
के समझाने के बाद भी धरना समाप्त नही हो सका।उल्लेखनीय है।कि लालगंज कस्बे केा जाम से निजात दिलाने के लिए वषर् 2018 में
बाईपास मार्ग का निमार्ण किया गया था। उसके बाद ही ऐहार में
टोल प्लाजा का भी निमार्ण किया गया।दिसंबर 2018 में
प्रधानमंत्री ने बाईपास रोड़ का लोकापर्ण किया था लेकिन पांच
माह बाद ही रेलओवर ब्रिज के पिलर में दरारे आ जाने से मागर् बंद
कर दिया गया।लेकिन इसके बाद भी टोल वसूली जारी रही।इस बात को
लेकर लोगों में लम्बे समय से आक्रोश है। लोगों का कहना
है कि जब बाईपास रोड़ की सुविधा नही मिल रही है तो टोल
वसूली किस बात की करी जा रही है।टोल वसूली बंद किए जाने की
मांग को लेकर किसान मंच समेत समाजवादी पार्टी के
कायर्कतार्ओं ने गोविंदपुर वलौली गांव के सामने बंद
बाईपास रोड़ पर बैठकर दूसरे दिन भी धरना जारी
रखा।उपजिलाधिकारी विजय कुमार ने मौके पर पहुंच उन्हे बताया कि
खराब हुआ रेलओवर ब्रिज को तोड़ने का काम शुरू है।जून
2022 तक नए शिरे से पुल निमार्ण कार्य को पूरा किया जाएगा। टोल
के अधिकारियों का कहना है कि बंद चल रहे साढ़े पांच किलोमीटर
मार्ग का शुल्क घटाकर टोल वसूला जा रहा है।एसडीएम की इस बात
से किसान सहमत नही हुए और टोल वसूली बंद किए जाने की मांग पर
अड़े रहे।इस मौके पर के किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभितेंद्र
सिंह राठौर समेत शशिकांत तिवारी गिरधारी जगन्नाथ तिवारी मो रफीक आदि मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click