एसिड अटैक में घायल युवती की मौत के बाद पुलिस व प्रशासिनक अमले ने कराई अन्त्येष्टि

110

महराजगंज रायबरेली
दो माह पूर्व एसिड अटैक में घायल हुई युवती के इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस व प्रशासिनक अमले ने गांव पहुंचकर उसकी अन्त्योष्टि करायी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी एन के कुशवाहा व एसआई घनश्याम ने शव को कन्धा दिया तो वहीं तहसीलदार अनिल कुमार पाठक व क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह भी अन्त्योष्टि के अन्त तक मौजूद रहे।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुक्खा मजरे सिकन्दरपुर में दो माह पूर्व एक सिरफिरे युवक ने चारपाई पर सो रहे भाई बहन पर ऐसिड फेंक दिया था। जिससे दोनो गम्भीर रूप से झुलस गये थे। गंभीर रूप से झुलसे भाई-बहन का इलाज लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में चल रहा था। रविवार की सुबह जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रही पीड़ित युवती ने आखिरकार दम तोड़ दिया। युवती की मौत की खबर से पूरे गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं देर रात पोस्टमार्टम के बाद पीड़िता का शव गांव पहुंचा। तो वहीं दूसरे दिन सोमवार की सुबह पुलिस व तहसील प्रशासन की मौजूदगी व ग्राम प्रधान के सहयोग से उसका अन्तिम संस्कार किया गया। इस मौके पर तहसीलदार अनिल पाठक, क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह, कोतवाली प्रभारी एन के कुशवाहा ,एसएसआई सन्तोष यादव, एस आई घनश्याम , विकास चौधरी, ग्राम प्रधान डब्बू सिंह, जन्मेजय सिंह, मोंगा सिंह सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Click