जन अधिकार पार्टी ही कर सकती है संविधान की रक्षा – विकास मौर्य

9

शोषितों वंचितों को लाभ दिलाने के लिए जन अधिकार पार्टी ने , निकाला जनसंदेश यात्रा

अयोध्या
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 6 दिसम्बर 2021 को बाबा साहब डा0 बी0 आर अम्बेडकर के महा परिनिवार्ण दिवस के अवसर पर, जनपद अयोध्या , जनसंदेश यात्रा/मोटर साइकिल रैली निकाली गयी। उसी क्रम में आज दिनांक 7 दिसम्बर 2021 को जिलाध्यक्ष विकास मौर्य के नेतृत्व में जनसंदेश यात्रा/मोटर साइकिल रैली निकाली गयी। जिसमें बाबा साहब डा0 बी0आर0 अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान की प्रस्तावना के बारे में चर्चा की गयी। रैली का शुभारम्भ रामलीला मैदान वजीरगंज जप्ती से फतेहगंज चैराहा होते हुये सिविल लाइन, गांधी पार्क कचेहरी के पीछे तहसील चैराहा तक पहुंचने के बाद पुनः समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा रामलीला मैदान वापस आया गया। रैली की मुख्य मांग संविधान की रक्षा, संविधान में वर्णित गरीबों, बेरोजगारों, नौजवानों, किसानों, मजदूरों, छोटे व मछले व्यापारियों, शोषित, वंचित पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार बंद करने एवं संविधान में दिये गये अधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने एवं उनका लाभ दिलाना जनअधिकार पार्टी का उद्देश्य है। रैली में विकास मौर्य जिलाध्यक्ष, देवकीनन्दन मौर्य जिला प्रभारी, आर0के0 प्रजापति जिला उपाध्यक्ष, आशीष मौर्य जिला महासचिव, दिलीप मौर्य जिला कोषाध्यक्ष, अखिलेश मौर्य विधानसभा अध्यक्ष गोशाईगंज, सोनू शर्मा, हरिओम मौर्य, उदयराज विश्वकर्मा, अमर शर्मा, जगदीश मौर्य, रंजीत कुमार मौर्य, राजाराम यादव, गोविन्द मौर्य, रामजग मौर्य, रामजीत मौर्य, अवधेश शर्मा, मनोज भार्गव, हरिश्चन्द्र, रवि मौर्य, राम जनम मौर्य, अमरनाथ पांडेय, मंगेश पांडेय, राहुल चैधरी, वासुदेव, रंजीत मौर्य, रामकुमार प्रजापति, बसंत मौर्य, दिलीप मौर्य, रंजीत कुमार, सूरज पाल, बलराम मौर्य, संदीप विश्वकर्मा, अशोक, राम कृपाल, जयनरायन, अशर्फी लाल वर्मा, राम सिंगार मौर्य, चन्द्रशेखर मौर्य, सम्राट अखिलेश मौर्य, राजीव मौर्य, शिवाजी कुशवाहा, शोभनाथ, अजय प्रजापति, अजीत प्रजापति, रामकुमार प्रजापति, गया प्रसाद प्रजापति, अमरजीत शर्मा, महेश मौर्य, कलाम अली, राम अनीश मौर्य, अजीत मौर्य, अमरजीत मौर्य, सुनील मौर्य, सूरज मौर्य, कृपाशंकर मौर्य, जितेन्द्र कुमार मौर्य, बलराम मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Click