बन्द पड़ी वेस्पा स्कूटर फैक्ट्री में बन रहे थे अवैध असलहा, नज़र पड़ गई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की

21

सलोन,रायबरेली।विधान सभा चुनाव से पूर्व सलोन पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाए जाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से दो तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। क्षेत्र के बन्द पड़े वेस्पा कार स्कूटर फैक्ट्री के जंगल में शस्त्र बनाने के लिए आरोपी द्वारा ठिकाना बनाया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगल के अंदर छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।विधान सभा चुनाव से पूर्व सलोन पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।सलोन कोतवाल संजय त्यागी के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री में छापेमारी की है।सलोन कोतवाल ने घटना का अनावरण करते हुए बताया कि रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि वेस्पा कार स्कूटर फैक्ट्री के जंगल मे अवैध असलहा बनाया जा रहा है।मुखबिर की बताई सूचना पर सूची चौकी इंचार्ज प्रवीर गौतम,जीशान शाहिद,योगेंद्र परमवीर और मुकेश को साथ लेकर स्कूटर फैक्ट्री के जंगल में छापेमारी की गई।पुलिस की आहट पाते ही आरोपी मौके से भागने लगा।जिसे घेर कर पकड़ लिया गया।आरोपी का नाम संजू कोरी पुत्र किशन कोरी निवासी डबल फाटक निकट रेलवे स्टेशन थाना कोतवाली सदर रायबरेली है।आरोपी के पास से दो अदद जिंदा देशी तमंचा 12 बोर,दो अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा(एक अदद तमंचा 12 बोर वा एक अदद तमंचा.303)एवंशस्त्र बनाने के उपकरण शिकंजा, ड्रिल मशीन,गैस सिलेंडर,आरी,हथौड़ा,सडसी, छेनी,सुम्मी,रेती,स्प्रिंग,लोहे की 3 अदद नाल,एक अदद पत्ती बरामद की गई है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पकड़कर जेल भेज दिया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click