जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

28


हमीरपुर। आज राजकीय र्स्पोटस स्टेडियम हमीरपुर में दो दिन चलने वाली 35वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह 2011-22 का शुभारम्भ सदर विधायक युवराज सिंह के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ने मार्च फास्ट करते हुये सलामी ली तथा प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की उद्घोषण करते हुये बताया कि सभी बच्चो में प्रतिभा समान नही होती है कुछ बच्चे पढ़ने में तेज होते है तो कुछ खेलने में और जो बच्चे खेल में अपना कैरियर बनाना चाहते है। उनके लिये सरकार अलग से खेल कोटा निर्धारित करती है। कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसको अर्न्तराष्ट्रीय खेलो में शामिल कर लिया गया है। इसके बाद सदर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का प्रारम्भ किया। स्वागत में कस्तूरबा गांधी अवासीय बालिका विद्यालय कुरारा की टीम ने संुदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अल्पना निर्माण वीरेन्द्र परिणामी व संघप्रिया गौतम व उनकी टीम द्वारा तैयार किया गया। शैक्षिक प्रदर्शनी का संयोजन गरिमा सिंह, मंजीता अहिरवार यूपीएस बांक, नीलम साहू, जयप्रकाश द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला व्यायाम शिक्षक रावेन्द्र सिंह गौर के नेतृत्व में सभी ब्लांक व्यायाम शिक्षक और सभी शारीरिक शिक्षा अनुदोशको ने विभिन्न प्रतियोगितायें सम्पन्न करायी। जिसमें दौड़, कबड्डी, बांलीबाल सहित अन्य प्रतियोगितायें सम्पन्न हुयी। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह चंदेल जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, शोभित तिवारी, संदीप चंदेल, आशीष खरे, आलोक, ़ऋषभ पुरवार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

Click