खेत किनारे खड़ी मोटरसाइकिल चोरी

13

पीडित ने कोतवाली पुलिस को दिया मामले से संबंधित शिकायती पत्र

लालगंज(रायबरेली)!थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं!क्षेत्र में लगातार चोरों का आतंक बढता जा रहा है!आय दिन चोरी की घटनाओं से लोग खौफजदा हैं,बावजूद खाकी चोरी की वारदातों में अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है!यह कहना कदापि गलत नहीं होगा कि चोर मस्त,लालगंज पुलिस पस्त!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है,जहां बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दी है!जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐहार निवासी संजीव शुक्ला पुत्र रामकृष्ण शुक्ला शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल (सीडी डीलक्स) से फसल की रखवाली करने खेत गए हुआ था और मोटरसाइकिल को खेत किनारे खडी कर फसल देखने लगा और इस दौरान अज्ञात चोरों ने खेत किनारे खडी मोटरसाइकिल पर हांथ साफ करते हुए चंपत हो गए!पीडित ने शनिवार को उक्त मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है!

पीडित ने कोतवाली पुलिस को दिया मामले से संबंधित शिकायती पत्र

लालगंज(रायबरेली)!थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं!क्षेत्र में लगातार चोरों का आतंक बढता जा रहा है!आय दिन चोरी की घटनाओं से लोग खौफजदा हैं,बावजूद खाकी चोरी की वारदातों में अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है!यह कहना कदापि गलत नहीं होगा कि चोर मस्त,लालगंज पुलिस पस्त!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है,जहां बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दी है!जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐहार निवासी संजीव शुक्ला पुत्र रामकृष्ण शुक्ला शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल (सीडी डीलक्स) से फसल की रखवाली करने खेत गए हुआ था और मोटरसाइकिल को खेत किनारे खडी कर फसल देखने लगा और इस दौरान अज्ञात चोरों ने खेत किनारे खडी मोटरसाइकिल पर हांथ साफ करते हुए चंपत हो गए!पीडित ने शनिवार को उक्त मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है!

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click