एसडीएम के नेतृत्व में आबकारी विभाग का छापा, अवैध शराब बना रहे 2 युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

245

रायबरेली-आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आगामी त्योहार एवं नववर्ष के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी जीत लाल सैनी, सीओ सिटी वंदना सिंह, आबकारी निरीक्षक सदर अजय कुमार की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य के पर्यवेक्षण में थाना भदोखर के उपनिरीक्षक श्रीजीतेंद्र उपनिरीक्षक मानिक चंद पटेल एवं पुलिस बल के साथ थाना भदोखर के ग्राम कबुलियन मेअवैध कच्ची शराब बनाने वालों के घरों व आसपास के जंगलों ,खेतों पर दबिश दी गई दबिश के दौरान लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई,तथा 10 कुंटल महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा 2 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत करते हुए 02 लोगों को जेल भेजा गया।

इसके साथ साथ देशी शराब व विदेशी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया स्टॉक की चेकिंग की गई क्यूआर कोड की जांच की गई जांच के दौरान कोई अनियमितता नहीं पाई गई विक्रेता को निर्देशित किया गया कोविड नियमों का पालन करते हुए शराब की बिक्री करें इसी क्रम में क्षेत्रीय लोगों को नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया तथा गांव में या आस -पास किसी भी ब्यक्ति द्वारा शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। सूचना देने वाले का नाम व,पता गोपनीय रखा जाएगा। जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी। दबिश के दौरान प्रधान आबकारी नृपेंद्र मिश्रा, महेंद्र कुमार, विश्वनाथ, आबकारी सिपाही रामनाथ अखिलेश कुमार गोविंद यादव उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click