एंटी करप्शन टीम ने पीसीएफ गोदाम प्रभारी को घूस लेते दबोचा
रायबरेलीः ऊंचाहार में धान खरीद केंद्र पर एंटी करप्शन टीम ने अचानक छापा मार दिया। इस दौरान टीम ने गोदाम प्रभारी को किसान से घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम की छापामारी से हर तरफ खलबली मची हुई है।
गुरुवार को ऊंचाहार पीसीएफ धान खरीद गोदाम पर धान की खरीद हो रही थी। बिना किसी को खबर दिए एंटी करप्शन टीम ने केंद्र पर छापा मार दिया। टीम ने गोदाम प्रभारी सुनील कुमार मौर्य को एक किसान से दो हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह देख हर तरफ हड़कंप मच गया। सूत्र बताते हैं कि केंद्र पर किसानों से धान खरीद को लेकर रुपये लिए जाते थे। इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की गई थी। गुरुवार को छापा मारने से पहले टीम केंद्र के बाहर खड़ी रही। इसके बाद एक किसान गोदाम गया। जहां प्रभारी रुपये लेने लगे। इस पर दरवाजे के पास पहले से ही लगाए गए एंटी करप्शन की टीम के व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों को इशारे में बुलाया और प्रभारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम केंद्र प्रभारी को खींचते हुए सड़क तक ले गई। फिर उसे जबरन गाड़ी में बैठाना पड़ा। इसके बाद टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा क्रय केंद्र प्रभारी के गिरफ्तारी की सूचना दी गई है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट