बाइक सवार बदमाशों दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला कर छीने रुपए

204

रायबरेली।  शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा – बहराइच राजमार्ग पर बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने जानलेवा हमला कर रुपये छीन लिए। पीड़ित युवक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है । जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कुम्भी निवासी रामअवध मौर्य पुत्र स्व माता प्रसाद मौर्य उम्र 35 वर्ष भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित  बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेडारु से पूर्वाहन करीब 11 बजे के दरम्यान रुपये निकाल कर साइकिल से अपने घर जा रहा था। तभी पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार कर जानलेवा हमला कर दिया और रुपये छीन कर चंपत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। राम अवध मौर्य ने बताया कि बिटिया की शादी की तैयारी के लिए बैंक से रुपये निकाले थे। जिनसे खरीदारी करनी थी। उसने बताया कि बैंक से रुपये लेकर घर के लिए जा रहे थे। बैंती सम्पर्क मार्ग से महज थोड़ी दूर पर ही पीछे से आये मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने हमारी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मैं गिर गया और दोनों युवकों ने चाकू से वार करते हुए 5000 हज़ार रुपये छीन कर भाग गए। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया है कि अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिलीं है । जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

Click