डीएम-एसपी ने मेहेर तालाब के किनारे किया वृक्षारोपण

10

सरीला (हमीरपुर)वर्षों से उपेक्षित पड़े मेहेर तालाब के अब दिन बहुरने वाले हैं,शनिवार को जिलाधिकारी डा.चंद्रभूषण त्रिपाठी ने तालाब के भीटे पर वृक्षारोपण कर सुंदरीकरण का शुभारंभ किया है,एसडीएम की इस पहल की लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की है।

सरीला तहसील में शनिवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस के बाद वन विभाग के तत्वावधान में तहसील के बगल में स्थित मेहेर तालाब के भीटे पर जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने वृक्षारोपण कर वर्षों से उपेक्षित पड़े मेहेर तालाब के सुंदरीकरण का शुभारंभ किया है तथा लोगों को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया है। मौके पर मौजूद एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि तालाब का सुंदरीकरण कराया जा रहा है।

इसके चारों ओर लोगों के मॉर्निंग वॉक हेतु पाथवे बनाकर सुंदर स्वरूप प्रदान किया जाएगा।इस मौके पर सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य,सीएमओ डॉ एके रावत, पीडी साधना दीक्षित, डीडीओ विकास, सीओ सरीला अखिलेश राजन तथा अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

Click