अगर जिंदगी है आपकी प्यारी, तो अभी विंडीज शराब का सेवन करना पड़ सकता है भारी

469

रायबरेली- जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर ग्राम में ठेके से ली गई जहरीली शराब पीने से अब तक 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है वही पूरे मामले पर जिला आबकारी अधिकारी,आबकारी निरीक्षक व एक कांस्टेबल को मौके से सस्पेंड कर दिया गया है ये जानकारी आबकारी आयुक्त सेन्थिल पण्डियन ने दी हैं वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करी है कि जो भी व्यक्ति देसी शराब का सेवन अगर करते है और विंडीज ब्रांड को पीते है तो तत्काल उसका सेवन करना बंद कर दे और अगर किसी ने इसका सेवन किया है तो तत्काल अपनी जांच निकट के अस्पताल में करवाने जाए जिला प्रशासन ने यह भी अपील करी है कि जब तक समस्त जिले के ठेकों में इस ब्रांड की शराब की पूरी टेस्टिंग नहीं हो जाती है और यह रिपोर्ट नहीं आ जाती है कि इसमें किसी प्रकार की कोई मिलावट नहीं है तब तक विंडीज शराब का सेवन कोई भी ना करें । वहीं जिला प्रशासन द्वारा तत्काल एक कंट्रोल रूम का नंबर भी आमजनमानस के लिए जारी किया गया है

0535 220 3320 , 9454 418979 ,9454 4189 81

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click