वरिष्ठ कांग्रेसी छविलाल पुरोहित का 103 वर्ष की आयु में निधन

12

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व गांधी परिवार के करीबी रहे मुढारी के पूर्व प्रधान छविलाल पुरोहित का 103 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
चीन से युद्ध के दौरान देश की मदद करने के लिए युद्धचंदा लेने के लिए मुढारी आई तत्कालीन केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री इंदिरा गांधी का गांव में चांदी से तुलादान किया गया था। मुढारी आई इंदिरा गांधी का 16 अप्रैल 1965 को छविलाल पुरोहित के नेतृत्व में चांदी से तुलादान किया गया था। छविलाल पुरोहित की पहल पर 6 साल पहले 16जनवरी 2016 को राहुल गांधी भी मुढारी आए थे। छविलाल पुरोहित ब्लाक जैतपुर में सचिव पर कार्यरत रहे। वे 1990 में गांव के प्रधान भी रहे। बुधवार को उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली।

रिपोर्ट- राकेश कुमार

Click