जागरूकता रैली मान्धाता बी आर सी से रवाना, पहले मतदान फिर जलपान – राजेश प्रताप

30

प्रतापगढ़ मान्धाता! उप शिक्षा निदेशक /डायट प्राचार्य प्रतापगढ़ मो इब्राहिम के निर्देशानुसार लोकतंत्र की मजबूती हेतु एव शत् प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम शिक्षा विभाग की ओर से अनवरत चलाया जा रहा उसी क्रम मे आज मान्धाता बी आर सी से बिहार के लिए मतदाता जागरूकता रैली को जितेन्द्र कुमार यादव प्रवक्ता डायट राजेश प्रताप सिंह ए आर पी, वीरेन्द्र कुमार यादव ए आर पी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर जितेन्द्र जी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए एक पर्व के समान है और हम सब शत् प्रतिशत मतदान करके इस पर्व को सफल बनाऐगे और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करगे। राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि हम सब अपने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना सारा काम छोड़कर अगामी 27 फरवरी को पहले मतदान फिर जलपान स्नान आदि कार्य करेगे। सदर बी आर सी से आई जागरूकता रैली का माल्यार्पण कर वीरेन्द्र कुमार यादव ए आर पी ने स्वागत किया इस प्रकार आज पूरे जनपद मे जागरुकता रैली निकालकर अभियान चलाया गया।
इस मौके पर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र, खलील, आनन्द ।विकास सहित सैकड़ों बी टी सी प्रशिक्षु और शिक्षको का सहयोग रहा।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click