भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना के तहत घर-घर स्वच्छ जल पहुंचाने का कार्य

12

मौदहा हमीरपुर। भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना के तहत घर-घर स्वच्छ जल पहुंचाने का कार्य मौदहा ब्लॉक में के गांव में तेजी से चल रहा है गांव-गांव में पाइप लाइन बिछाने व घर-घर तक नल लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों ने बताया है कि परियोजना का लाभ लोगों को अप्रैल तक देने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि नमामि गंगे परियोजना के तहत मौदहा ब्लाक के अंतर्गत 82 गांव में घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और गांव गांव में पाइप लाइन बिछाकर हर घर पानी मुहैया कराने के लिए मजदूरों व मशीनों द्वारा तेजी से किया जा रहा है। इस योजना से घर-घर स्वच्छ पानी मुहैया होगा और बुंदेलखंड में पीने के पानी की समस्या से लोगों को राहत मिल सकेगी। नमामि गंगे परियोजना का कार्य जिंदल वॉटर इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है, परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक शुक्ला ने बताया कि इस योजना के तहत ब्लाक में 27 पानी की टंकी बनाने के साथ गांव में पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं जिसमें मौदहा ब्लॉक के पासुन, छोटा लेवा, बड़ा लेवा, गहरौली, बमरौली, ढिहा डेरा सहित 2 दर्जन से अधिक गांवों को पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा किया जा चुका है। ब्लाक अंतर्गत लगभग 50 किलोमीटर पाइप लाइन डालने का कार्य प्रगति पर है प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अप्रैल तक घर-घर पानी पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
फ़ोटो जेसीबी से डाली जा रही पाइप लाइन

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click