सहारा बैंक में जमा धन मिलेगा या नहीं अब लोगों में बढ़ रही चिंता

14

अयोध्या/ यूपी
एजेंट हो गए है मालामाल, लेकिन उपभोक्ता कंगालअयोध्या जिले के सहारा बैंक शाखाओं में आम आदमी, किसानों दुकानदारों, अधिवक्ताओं सहित घरेलू महिलाओं, स्कूली बच्चों का करोड़ो रुपया फंसा, अब मिलेगा या नही लोगों को सता रही है चिंता ? लोगो ने पेट काट कर डेली, मंथली किया है रुपया जमा। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जिन स्किमो पर लगाई है रोक उंसके अलावा कई दूसरे स्किमो में है आम आदमी का जमा रुपया। लोगो की बेटे बेटियों की रुकी है शादी, पढ़ाई दवा इलाज और अन्य घरेलू कार्य हो रहा है प्रभावित। कोई नेता, शासन प्रशासन नही दे रहा ध्यान। लोग परेशान, पेट काट कर डेली 100, 50, 10, 20, 30 आदि प्रतिदिन एजेंटों के पास जमा करके जरूरत के समय काम आने का देखे थे स्वप्न। एजेंट एवं सहारा कर्मी सिर्फ आश्वासन देकर उपभोक्ताओं को दिला रहे हैं झूठी दिलासा। सेबी से भुगतान की रोक होने की बताई जा रही है बात। उवभोक्ताओ को बेवकूफ बना कर भुगतना नही कर पैसा दुबारा दूसरे स्कीम में जमा करवा कर हड़पा जा रहा है कमीसन। आम जनता की सबसे बिकराल समस्या आई है सामने।


मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

Click