रायबरेली-फैज़ाबाद मार्ग राहगीरों के लिए बना खतरा

38

(रायबरेली)- रायबरेली-फैजाबाद मार्ग के निर्माण में न यात्रियों की सुरक्षा के साथ ठेकेदार और NH के अधिकारी कर रहे लापरवाही । जिससे आये दिन यात्रियों के साथ हो रही मार्ग दुर्घटनाए । मानक को दरकिनार करके कार्य कराया जा रहा है।
रायबरेली-फैजाबाद मार्ग पर नवीनीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है। जिसमें एनएचके अधिकारियों द्वारा मानक को ताक पर धरके कार्य कराया जा रहा है। इस राजमार्ग पर पटरी की खुदाई करके न ही किसी डिवाइडर या कोई निशान या कोई ऐसा कार्य नही किया जाता जिससे कि रात्रि में लोग रास्ते पर सुरक्षित चल सके और दुर्घटनाओं से बच सकें। यही नही जो पुल बनाये जा रहे है वहाँ पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कोई निर्देश या डिवाइडर नही बनाया जाता जिससे कि लोग दुर्घटनाओं से बच सके। इस मार्ग के निर्माण में ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही अनगिनत है । इस मार्ग पर इतनी धूल उड़ाती है कि कुछ दिखाई नही देता और कोई भी इन लापरवाहियों की जिम्मेदारी नही लेना चाहता ।

ऐसे में यात्रि देवधिनारायन, बबलू चौधरी, वीरेंद्र, राजकुमार, अखिलेश , विनय, राजू, पप्पू आदि लोगों ने शिकायत की है कि न ही इस सड़क पर कभी पानी का छिड़काव होता है और न ही कोई डिवाइडर बनाया जाता है । इन लोगों ने यह भी बताया कि पटरियों को खोद कर महीनों ऐसे ही छोड़ दिया जाता है। इन लापरवाहियों की वजह से प्रतिदिन कोई न कोई चोट खाता है। एन एच के ही अधिकारी योगेश से बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नही उठा।

अनुज मौर्य/मनीष मौर्य रिपोर्ट

Click