अधिकारी अनावश्यक अवकाश पर न जाएं : नवदीप रिणवा

13

अयोध्या:——
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन धर्मनगरीअयोध्या,मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मार्च माह में कोई भी अधिकारी अनावश्यक रूप से अवकाश पर न जाए। यदि किसी कारण जाता भी है तो उसकी सूचना मंडलायुक्त कार्यालय को देते हुये मेरे संज्ञान में अवश्य लाएं। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष के अंतिम 15 दिन शेष बचे हैं। सभी अधिकारी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लक्ष्य को तेजी के साथ पूरा करें।मंगलवार को मंडलायुक्त नवदीप रिनवा की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की फरवरी माह की प्रगति रिपोर्ट पर अधिकारियों से जवाब भी मांगा। मंडलायुक्त ने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि, फसल बीमा योजना आदि लाभार्थीपरक योजनाओं में तेजी लाते हुये अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुये छात्रवृत्ति, पेंशन, सामूहिक विवाह योजना आदि बिन्दुओं पर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। विकास कार्यों की समीक्षा की समाप्ति के पश्चात उपस्थित सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी
इन कार्यों की हुई समीक्षा
मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना, पशु टीकाकरण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत, हेल्थ एवं बेलफेयर सेंटर, सामुदायिक शौचालय, आपरेशन कायाकल्प, हैंडपम्प व रिबोर, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, विद्यालयों का निरीक्षण, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई। कहा गया कि जिन योजनाओं को प्रदेश स्तर पर सी व डी श्रेणी में आ रहे हैं वह सभी कार्यो में तेजी लाकर श्रेणी में सुधार करे

Click