जिले के चाणक्य दिनेश सिंह को मिला योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद, बनाए गए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

652

रायबरेली-सदर में मंत्री पद को लेकर संशय जो चल रहा था अब उसका इंतजार हुआ खत्म आपको बताते चलें मंत्री पद के जिले में जो दावेदारी चल रही थी उस पर अब पूरी तरह विराम लग चुका है जहां एक ओर सलोन से भाजपा विधायक अशोक कोरी का नाम मंत्री पद के लिए चल रहा था तो वही सदर से अदिति सिंह भाजपा से बनी विधायक का नाम भी जोर शोर से चर्चा में बना हुआ था

लेकिन अटकलों पर झटका उस समय लगा जब दोनों विधायकों का नाम मंत्री मंडल की लिस्ट में ना होकर रायबरेली से वर्तमान एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह का नाम मंत्रिमंडल की लिस्ट में आज शपथ ग्रहण के दौरान शामिल किया गया जिससे यह तो साफ हो गया कि जहां एक ओर दिनेश सिंह को राजनीति का जिले का चाणक्य कहा जाता है तो वहीं कहीं ना कहीं दिनेश सिंह की कार्यशैली उनकी पार्टी के प्रति कर्तव्यता भी भाजपा में पूरी तरह से पैठ बना चुकी है और उसी का यह परिणाम है कि आज उन्हें मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी दी जा रही है।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के बारे में जानें

मंत्री परिषद का हिस्सा स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों के पास आवंटित मंत्रालय और विभाग की पूरी जवाबदेही होती है लेकिन वो आम तौर पर कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हो सकते. कैबिनेट इनको उनके मंत्रालय या विभाग से संबंधित मसलों पर चर्चा और फैसलों के लिए खास मौकों पर बुला सकता है.

अनुज मौर्य

Click